होम / Azad will give Competition to Yogi : योगी को टक्कर देंगे चंद्रशेखर, गोरखपुर से लड़ेंगे भीम आर्मी चीफ

Azad will give Competition to Yogi : योगी को टक्कर देंगे चंद्रशेखर, गोरखपुर से लड़ेंगे भीम आर्मी चीफ

• LAST UPDATED : January 20, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Azad will give Competition to Yogi : भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad) गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट (322) से चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad) को अपना प्रत्याशी बनाया है।

पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा। जय भीम, जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय।’

आजाद समाज पार्टी का सात दलों से गठबंधन (Azad will give Competition to Yogi)

आजाद समाज पार्टी के मुख्य चुनाव अधिकारी रविंदर भाटी के अनुसार, उनकी पार्टी यूपी में 7 छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी, जिनमें भारतीय वीर दल, पिछड़ा समाज पार्टी, पथिक जनशक्ति पार्टी समेत कई दल होंगे। बताया जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी 22 प्वाइंट का घोषणा पत्र भी जारी करेगी। गोरखपुर सीट से भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या और मथुरा की चर्चाओं के बीच बीते दिनों ही भाजपा ने सीएम योगी के गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का ऐलान किया था।

(Azad will give Competition to Yogi)

Also Read : List of BJP Star Campaigners : मेनका, वरुण, टेनी से बीजेपी बना रही दूरी, स्टारक प्रचारक की लिस्ट से नाम गायब

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox