India News UP (इंडिया न्यूज़), Azam Khan: लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सभी पार्यीयां चुनाव मैदान में कूद चुकी है। सपा ने रामपुर लोकसभा सीट से मौलाना मोहिब्बूल्ला को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में आलाकमान को रामपुर में आजम खान के समर्थकों को साधना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने पार्टी प्रत्याशी को समर्थन करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बसपा प्रत्याशी जीशान खान को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
रामपुर में जब समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय सील किया गया, तब पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने अपनी जमीन पर नया कार्यालय बनवया। आजम के साथ ही गोयल के खिलाफ भी बकरी चोरी समेत करीब 11 एफआईआर दर्ज हैं। वीरेंद्र गोयल समेत आजम समर्थकों का आरोप है कि सपा प्रत्याशी मोहिब्बुल्लाह उन लोगों के घर जा रहे हैं, जिन लोगों ने आजम खां के खिलाफ गलत मुकदमे दर्ज कराए हैं।
इस मुद्दे पर रामपुर के सपा प्रत्याशी मोहिब्बुल्लाह का कहना है कि वो यहां सबको जोड़ने के लिए आया हूं। इसलिए सबके यहां वोट मांगने जा रहे हैं। वीरेंद्र गोयल को कोई गलतफहमी हो गई थी, जिसे दूर कर लिया गया है।
Also Read- Ram Mandir: श्रद्धालु कृपया ध्यान दें! रामनवमी तक बदला गया रामलला के दर्शन का समय, जानिए