होम / Azam Khan Case: आजम खान को एनकाउंटर का डर, रामगोपाल ने दी चेतावनी

Azam Khan Case: आजम खान को एनकाउंटर का डर, रामगोपाल ने दी चेतावनी

• LAST UPDATED : October 31, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Ram Gopal Yadav On Azam Khan: सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने जेल में बंद पूर्व मंत्री रहे सपा के वरिष्ठ नेता आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार यानी 30 अक्टूबर को कहा कि अगर आजम खान का ‘एनकाउंटर’ हुआ तो देश में क्या होगा, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आज सरदार भाई वल्लभ पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर स्मृति में आयोजित समारोह में आये सपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने पत्रकारों से आजम खान को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ”उन्होंने (आजम खान) सही कहा है। आजम खान के साथ जितना अन्याय हो रहा है, इतना अन्याय किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के साथ नहीं हुआ है।”

राम गोपाल यादव ने कहा

उन्होंने आगे कहा कि अगर आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को उन्हें, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत ने सात-सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी और 50-50 हजार का जुर्माना लगाया था। इसके बाद उन्हें रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था।

जेल में बंद हैं आजम खान

इसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 22 अक्टूबर को तड़के रामपुर जिला कारागार से क्रमश: सीतापुर और हरदोई की जेल भेज दिया गया। इस दौरान रामपुर जेल से निकलते समय आजम खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आशंका जताई थी, “हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है।”

यूपी सरकार पर साधा निशाना

राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा, ”मुख्यमंत्री को जो अधिकारी घेरे हुए हैं वो लगातार उन्हें गलत सूचनाएं देते हैं, उनको असलियत तक जाने ही नहीं देते हैं।” यादव ने आरोप लगाया, ”प्रदेश में जितनी भी मुठभेड़ें हो रही हैं, सभी फर्जी हैं।”

पीडीए साइकिल यात्रा

तो वही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पीडीए साइकिल यात्रा के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा ‘ अखिलेश यादव द्वारा पीडीए साइकिल यात्रा निकालने का मकसद बीजेपी की कमजोरियों को जनता के सामने लाकर उन्हें उसकी गलत नीतियों से रूबरू कराना और जनहित की अपनी योजना उनके बीच रख कर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करना है।’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox