होम / Azam Khan Filed Nomination from Rampur City Seat: सीतापुर जेल में बंद आजम खां रामपुर सदर सीट से भरा नामांकन पत्र, जेल में ही पूरी हुई कागजी कार्यवाई

Azam Khan Filed Nomination from Rampur City Seat: सीतापुर जेल में बंद आजम खां रामपुर सदर सीट से भरा नामांकन पत्र, जेल में ही पूरी हुई कागजी कार्यवाई

• LAST UPDATED : January 27, 2022

Azam Khan Filed Nomination from Rampur City Seat

इंडिया न्यूज़, रामपुर:
Azam Khan Filed Nomination from Rampur City Seat: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए जेल में बंद सांसद आजम खां (MP Azam Khan) को रामपुर सदर (Rampur Sadar) सीट से मैदान में उतारा है। जिसके लिए गुरूवार को उनका नामांकन (Nomination) दाखिल हो गया है। आजम खां के प्रस्तावकों ने कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन पत्र जमा करते हुए उनका नामांकन पूरा करवाया।

MP-MLA कोर्ट की अनुमति देने के बाद 26 जनवरी को रामपुर से रिटर्निंग ऑफिसर के साथ 3 प्रस्तावक सीतापुर जेल पहुंचे थे जहां कागजी कार्यवाही संपन्न करवाकर वापस लौट गए थे। आजम खां के नामांकन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया जेल प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुई थी।

Congress Release 3rd List of Candidate For UP Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 89 में से 37 महिलाओं को दिया टिकट

Azam Khan Filed Nomination from Rampur City Seat

आजम खां की अनुपस्थिति में संभाली चुनावी कमान

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेंद्र सिंह चौहान (District President Umendra Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह आजम खां के प्रस्तावक बने हैं। बीते बुधवार को सीतापुर जेल से नामांकन प्रक्रिया में दाखिल होने वाले कागजात को भरवाया गया था। आज कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन कक्ष में उनके प्रस्ताव को जमा किया गया। प्रस्ताव की 2 सेट कॉपी जमा की गई है। उमेंद्र सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगर आजम खां को जमानत मिलती है तो वे जल्द आकर अपना चुनाव खुद लड़ेंगे। उनकी अनुपस्थिति में हम लोग चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।

Azam Khan Filed Nomination from Rampur City Seat

MP-MLA कोर्ट ने दिया नामांकन कराने का निर्देश

समाजवादी पार्टी ने सांसद आजम खां को रामपुर की सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की स्वार टांडा सीट से टिकट दिया है। मंगलवार को MP-MLA कोर्ट में आजम खां के नामांकन याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने जेल से नामांकन कराने का आदेश सीतापुर जेल को दिया था।

पत्नी और बेटे को मिली जमानत

सांसद आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा पर शत्रु संपत्ति सहित सैकड़ों मुक़दमे दर्ज हैं। तीनों को रामपुर से सीतापुर जेल 27 फरवरी 2020 को शिफ्ट किया गया था। तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं। लेकिन आजम खां रामपुर की सीट पर जेल से ही चुनाव लड़ेंगे।

Read More: School College Closed in UP Till 15th February: उत्तर प्रदेश 15 फरवरी बंद हुए स्कूल-कॉलेज, ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox