इंडिया न्यूज़, रामपुर:
Azam Khan Filed Nomination from Rampur City Seat: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए जेल में बंद सांसद आजम खां (MP Azam Khan) को रामपुर सदर (Rampur Sadar) सीट से मैदान में उतारा है। जिसके लिए गुरूवार को उनका नामांकन (Nomination) दाखिल हो गया है। आजम खां के प्रस्तावकों ने कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन पत्र जमा करते हुए उनका नामांकन पूरा करवाया।
MP-MLA कोर्ट की अनुमति देने के बाद 26 जनवरी को रामपुर से रिटर्निंग ऑफिसर के साथ 3 प्रस्तावक सीतापुर जेल पहुंचे थे जहां कागजी कार्यवाही संपन्न करवाकर वापस लौट गए थे। आजम खां के नामांकन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया जेल प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुई थी।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेंद्र सिंह चौहान (District President Umendra Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह आजम खां के प्रस्तावक बने हैं। बीते बुधवार को सीतापुर जेल से नामांकन प्रक्रिया में दाखिल होने वाले कागजात को भरवाया गया था। आज कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन कक्ष में उनके प्रस्ताव को जमा किया गया। प्रस्ताव की 2 सेट कॉपी जमा की गई है। उमेंद्र सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगर आजम खां को जमानत मिलती है तो वे जल्द आकर अपना चुनाव खुद लड़ेंगे। उनकी अनुपस्थिति में हम लोग चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।
समाजवादी पार्टी ने सांसद आजम खां को रामपुर की सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की स्वार टांडा सीट से टिकट दिया है। मंगलवार को MP-MLA कोर्ट में आजम खां के नामांकन याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने जेल से नामांकन कराने का आदेश सीतापुर जेल को दिया था।
सांसद आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा पर शत्रु संपत्ति सहित सैकड़ों मुक़दमे दर्ज हैं। तीनों को रामपुर से सीतापुर जेल 27 फरवरी 2020 को शिफ्ट किया गया था। तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं। लेकिन आजम खां रामपुर की सीट पर जेल से ही चुनाव लड़ेंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…