होम / Azam Khan News: सपा नेता के खिलाफ चल रहे मामले में सुनवाई पूरी, कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

Azam Khan News: सपा नेता के खिलाफ चल रहे मामले में सुनवाई पूरी, कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

• LAST UPDATED : January 31, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ चल रहे डूंगरपुर बस्ती केस में आज यानी बुधवार को फैसला सुना सकती है। इस मामले में आदलत की सुनवाई पूरी हो चुकी है। बता दे कि डूंगरपुर बस्ती केस में आजम खान के साथ 7 लोग आरोपी है।

आजम खान 12 मामलों में केस दर्ज

आजम खान पर वर्ष 2019 में बस्ती कराने के 12 मुकदमें दर्ज कराए गए थे। बुधवार को रामपुर कोर्ट को सपा महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ चल रहे डूंगरपुर बस्ती केस में अपना निर्णय सुना सकती है। आजम खान के खिलाफ रामपुर की डूंगरपुर बस्ती में मारपीट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने पूर्व सपा नेता आजम खां और पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां को आज 31 जनवरी को तलब किया है।

आज अदालत सुना सकती है फैसला

कोर्ट आज 31 जनवरी को इस मामले पर फैसला सुना सकती है। इस मामले पर सेशन कोर्ट ने सपा नेता के अधिवक्ता का स्थगन प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए आदेश दिया था कि 30 जनवरी तक वे अपना पक्ष कोर्ट के सामने रख सकते हैं। साल 2019 में गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के लिए आजम खान पर 12 मामले दर्ज हुए थे। जिनमें सपा के पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां, ठेकेदार बरकत अली, फिरोज खां, रिटायर्ड सीओ आले हसन, धर्मेंद्र चौहान, फसाहत अली खां शानू, आजम खां व रानू खां आरोपी हैं।

ALSO READ: 

Valentine’s Day 2024: इस वैलेंटाइन को बनाएं यादगार, यूपी के इन 5 जगहों का करें दीदार 

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर आज वाराणसी कोर्ट का अहम फैसला, व्यासजी तहखाने में मिलेगा पूजा-पाठ का अधिकार?

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox