इंडिया न्यूज, रामपुर:
रामपुर के विधायक आजम खां का परिवार एक बार फिर से मुश्किल में पड़ता नजर आ रहा है। उनकी पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा और बेटे विधायक अब्दुल्ला कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, इसके चलते उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गया है।
इनके खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामला कोर्ट में विचाराधीन है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शहर विधायक आजम खां और उनके परिवार के खिलाफ अब्दुल्ला के प्रमाण पत्रों से संबंधित तीन मुकदमे दर्ज कराए थे। कोर्ट ने 16 मई की तारीख सुनवाई के लिए तय की है।
आरोप है कि अब्दुल्ला के अलग-अलग जन्मतिथि के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैन कार्ड बनाए गए हैं। जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम के अलावा उनकी पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आरोपित हैं, जबकि पैनकार्ड मामले में पिता-पुत्र नामजद हैं। इसके अलावा पासपोर्ट के मुकदमे में अकेले अब्दुल्ला को आरोपित बनाया है। इन मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है।
यह भी पढ़ेंः नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. सुखराम का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस