Azamgarh
इंडिया न्यूज, आजमगढ़ (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत अजमत क़स्बा में एक मंदिर में एक युवक का शव शनिवार की सुबह मिला। शव के मिलते ही परिजन गुस्से में आगे और हंगामा करने लगे साथ ही अजमतगढ़ चौकी पर हत्या का आरोप लगाने लगे। परिजनों ने जम कर हंगामा किया।
मंदिर में मिला शव
मामला आजमगढ़ का है जहां अजमतगढ़ क़स्बा के एक निवासी का शव मंदिर में मिला। शव की मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अजमतगढ़ थाने के दधिकारियों ने ही व्यक्ति की हत्या की है। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ हंगामा दोपहर 12 बजे तक चला। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से भी इंकार कर दिया था।
जांच की मांग
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर सीओ सौम्या सिंह भी पहुंची। सौम्य सिंह के सामने परिजनों ने शिकायत की कि थाने के लोग कल युवक को किसी मामले में अपने साथ थाने लेकर गए थे। वहीं मामले को रफा दफा करने के लिए अधिकारी पैसों की मांग कर रहे थे। अगर सुबह व्यक्ति की लाश मंदिर में मिली। ऐसे में परिजन थाने पर हत्या का आरोप लगते हुए मामले की जांच की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Samajwadi Party: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का बयान, किस पार्टी का साथ देंगे अखिलेश?