India News (इंडिया न्यूज़), Azamgarh News: आजमगढ़ विकास प्राधिकरण में सचिव के अलावा अन्य कोई अधिकारी व कर्मी अवैध निर्माण को लेकर नोटिस नहीं जारी करेगा। जिसको लेकर एडीए सचिव ने इस बात की जानकारी दी है। एडीए ने बाकायदा लोगों को सूचित भी किया है।
आजमगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्र में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के दायरे के इलाकों में भवन निर्माण को लेकर आए दिन उहापोह की स्थिति रहती है। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ ने बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे कहा कि अवैध निर्माण की स्थिति पाए जाने पर केवल उनके द्वारा ही अधिकृत नोटिस जारी की जाती है। इसको लेकर एडीए ने बाकायदा लोगों को सूचित भी किया है।
एडीए सचिव ने बताया कि जन सामान्य को यह जानकारी होनी चाहिए कि जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को अनधिकृत या अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस निर्गत करने तथा अनधिकृत निर्माण को सील करने का अधिकार सौंपा गया है। सचिव के अलावा कर्मचारी या अभियन्ता उक्त कार्य हेतु अधिकृत नहीं हैं।