इंडिया न्यूज, आजमगढ़।
Azamgarh Poisonous Liquor Case : अहरौला थानाक्षेत्र के माहुल कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम खरीदी गई जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। (Azamgarh Poisonous Liquor Case)
अब मृतकों की कुल संख्या 13 हो गई है। 50 से अधिक लोग अभी बीमार हैं। मरने वालों में संतोष व शमीम शामिल हैं। एक अन्य के नाम की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार ने माहुल पहुंच कर मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
एडीजी ने कहा कि जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने जिला आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह और थानाध्यक्ष अहरौला संजय सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है। (Azamgarh Poisonous Liquor Case)
जहरीली शराब पीने से रविवार से मंगलवार सुबह तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमार लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। यूं कहें कि जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचा रखा है। हर तरफ कोहराम के हालात बने हुए हैं। देसी शराब विक्रेताओं में भी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
(Azamgarh Poisonous Liquor Case)