होम / आजम का गढ़ बचा न आजमगढ़, उपचुनाव में दोनों सीटों पर हारी सपा

आजम का गढ़ बचा न आजमगढ़, उपचुनाव में दोनों सीटों पर हारी सपा

• LAST UPDATED : June 26, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (By-Elections Results)। लोकसभा उपचुनाव में सपा को करारी शिकस्त मिली है। सपा के सीनियर लीडर आजम खान के गढ़ यानी रामपुर में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। इतना ही नहीं मुलायम और अखिलेश का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में भी सपा को मुंह की खानी पड़ी है। आजमगढ़ में भी भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। इन दोनों सीटों पर सपा की हार से समर्थकों में घोर मायूसी देखी जा रही है।

रामपुर से लोधी और आजमगढ़ से निरहुआ की जीत

रामपुर में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। भगवा पार्टी ने यहां आजम खान के गढ़ में समाजवादी पार्टी को पटखनी दी है। आपको बता दें कि घनश्याम लोधी को 367104 मत मिले हैं। वहीं, सपा प्रत्याशी असीम रजा को 325056 मत मिले हैं। थोड़ी देर में चुनाव आयोग की तरफ से औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। उधर, आजमगढ़ में भी भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ ने सपा उम्मीदवार को पराजित कर दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः क्या पत्नियों की बात मानेंगे बागी विधायक, रश्मि ठाकरे ने उठाया ने समझाने का बीड़ा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox