होम / BA Student gave up her Life after Getting Fed Up : बीए की छात्रा ने तंग आकर दी जान, सोसाइट नोट में दो युवकों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

BA Student gave up her Life after Getting Fed Up : बीए की छात्रा ने तंग आकर दी जान, सोसाइट नोट में दो युवकों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

• LAST UPDATED : April 3, 2022

BA Student gave up her Life after Getting Fed Up

इंडिया न्यूज, सहारनपुर :BA Student gave up her Life after Getting Fed Up सहारनपुर ( Saharanpur) में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से आहत अनुसूचित जाति की बीए की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के दो युवकों को ठहराया है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

धोखे से कर ली फोटो

BA Student gave up her Life after Getting Fed Up 

बेहट थानाक्षेत्र में मोहल्ला माजरी निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी बीए की छात्रा थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे वर्ग के दो युवकों वसीम व सलीम ने धोखे से उसकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जब उसकी बेटी ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। रात में उसकी बेटी को फोटो वायरल होने का पता चला।

वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसे लेकर कोतवाली पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इससे आहत उसकी बेटी ने रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने लोकलाज के डर से उन्होंने छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद उन्हें उसकी किताबों से एक पत्र लिखा मिला, जिसमें उसकी बेटी ने अपनी मौत का जिम्मेदार पड़ोसी युवकों को बताया।

जिम्मेदार बोले BA Student gave up her Life after Getting Fed Up 

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि छात्रा की मां की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी युवकों वसीम और सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत पर कार्रवाई क्यों कार्रवाई नहीं की, इसकी भी जांच की जा रही है।

Also Read : Yogi said Officers should stop Procrastinating : समीक्षा बैठक में बोले सीएम योगी, शिकायतों के निस्तारण में देर करें अफसर

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox