होम / Badrinath Dham: शीतकाल के लिए बंद हुए श्री भू-बैकुंठ धाम के कपाट

Badrinath Dham: शीतकाल के लिए बंद हुए श्री भू-बैकुंठ धाम के कपाट

• LAST UPDATED : November 19, 2022

Badrinath Dham

इंडिया न्यूज, उत्तराखंड। शुभ मुहूर्त में शाम 3.35 बजे भू-बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट पूर्ण विधि विधान, वैदिक परम्परा एवं मंत्रोचारण के साथ शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गए। पंच पूजाओं के साथ शुरू हुई कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतिम दिन भगवान नारायण की विशेष पूजा अर्चना की गई।

मुख्य पुजारी रावल जी, मंदिर समिति के सदस्यों एवं सहस्त्रों श्रद्वालुओं की मौजूदगी में भगवान श्री बद्री विशाल जी के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए बंद किए गए। कपाट बंद होते समय आर्मी के मधुर बैंड ध्वनि ने सबको भावुक कर दिया।

भगवान को घृत कम्बल पहनाया
कपाट बंद होने से पूर्व भगवान को घृत कम्बल पहनाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्वालु श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की अलौकिक बेला के साक्षी बने। मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी नम्बूदरी ने इस वर्ष की अंतिम पूजा की। कपाट बंद होने का माहौल अत्यंत धार्मिक मान्यताओं, परम्पराओं के साथ हुआ। कपाट बंद होने के अवसर पर बडी संख्या में श्रद्वालुओ ने पूरे भाव भक्ति से भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए।

इस साल 17 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे
आंकडों के अनुसार इस वर्ष 17,59,121 श्रद्वालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए बद्रीनाथ पहुंचे, जिनको पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा सकुशल दर्शन कराकर अपने गन्तव्य तक पहुँचाया गया। श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचे सभी श्रद्धालुओं द्वारा जनपद पुलिस का आभार प्रकट करते हुए मुक्त कण्ठ से प्रसंशा की गई। जनपद चमोली पुलिस आप सभी की सुरक्षित यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है एवं अगले वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती है।

यह भी पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी कार, पांच की मौत

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox