इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Ban On Election Rally Will Continue: शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) को लेकर एक बैठक की। जिसमें चुनावी रैली, रोड शो, जुलूस पर पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार, आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनावी रैली पर पाबंदी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्त और उपायुक्त शामिल हुए थे। साथ ही पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों और केंद्रीय स्वास्त्य सचिव ने भी आयोग की बैठक में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया था।
चुनाव आयोग ने 9 जनवरी को पांचों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की थी। साथ ही 15 जनवरी तक रैली, नुक्कड़ सभाओं, पद यात्रा, साइकिल रैली पर पूरी तरह से पाबंदियां लगा दीं थी। इसके बाद 15 जनवरी को समीक्षा करने के बाद आयोग ने इस पाबंदी को लागू रखा, लेकिन राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत देते हुए बंद कमरे में अधिकतम 300 लोग या फिर कमरे की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभा आयोजित करने की अनुमति दी थी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…