Banda
इंडिया न्यूज, बांदा (Uttar pradesh) । जनपद बांदा में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में देर रात शराब पीने के बाद एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। इस दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अमरेहिया पुरवा ग्राम पंचायत बेर्राव में राम भजन यादव व रामकरण यादव पुत्र गण नत्थू यादव व दूसरे पक्ष के शारदा प्रसाद पुत्र राम प्रसाद यादव जो एक ही परिवार के हैं। इन सभी लोगों ने शराब पी। शराब पीने के बाद आपस में गाली गलौज और झगड़ा करने लगे तभी शराब के नशे में राम भजन यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ की गई फायरिंग से शारदा प्रसाद यादव (50) पुत्र रामप्रसाद व छोटे लाल यादव (55) पुत्र चुनवा यादव निवासी ग्राम बेर्राव की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि अवधेश यादव (21) पुत्र विजय बहादुर एंव करण यादव पुत्र चंद्रशेखर (36) निवासी बेर्राव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। झगड़े में घायल हुए दोनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, गोलीबारी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए अच्छी खबर, अगले 2 महीने में 52 हजार पदों पर होगी भर्ती