होम / Bank Workers Strike against Privatization of Banks in Agra : बैंकों की हड़ताल से 150 करोड़ का लेन-देन प्रभावित

Bank Workers Strike against Privatization of Banks in Agra : बैंकों की हड़ताल से 150 करोड़ का लेन-देन प्रभावित

• LAST UPDATED : March 29, 2022

Bank Workers Strike against Privatization of Banks in Agra

इंडिया न्यूज, आगरा : Bank Workers Strike against Privatization of Banks in Agra निजीकरण और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मचारी यूनियनों की हड़ताल (Transactions worth Rs 150 crore) से आगरा में 150 करोड़ रुपये का लेनदेन अटक गया। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर की गई हड़ताल पर संजय प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कार्यालय पर कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

बैंक हड़ताल से ग्राहक परेशान

हड़ताल के कारण ग्राहक परेशान हुए। दरअसल, शनिवार और रविवार को अवकाश के कारण बैंक बंद थे। सोमवार को बैंक खुलते ही बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर दी। इससे जो भी शाखाएं खुलीं, उनमें लिपिक और कैशियर संवर्ग नहीं आया। अधिकारियों की मौजूदगी रही, लेकिन लेनदेन नहीं हो सका।

Also Read : Youth Died for Celebrating BJP Victory : भाजपा की जीत पर बांटी थी मिठाई, पड़ोसियों ने पीटकर बाबर को मार डाला

एटीएम हो गए खाली, भटके लोग Bank Workers Strike against Privatization of Banks in Agra 

बैंकों के तीन दिन बंद रहने के कारण शहर में नकदी का संकट गहरा गया। जिले में 450 से ज्यादा एटीएम हैं, पर इनमें से अधिकांश पर कैश नहीं का बोर्ड लगा दिया गया। शनिवार और रविवार को अवकाश था। सोमवार को बैंक खुले पर लिपिक संवर्ग के हड़ताल पर होने के कारण लेनदेन नहीं हो सका।
नकदी के लिए ग्राहकों ने एटीएम का रुख किया। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के पुलिस लाइन, शास्त्रीपुरम, कलेक्ट्रेट, संजय प्लेस, दयालबाग, कमला नगर के एटीएम खाली रहे तो सिकंदरा-बोदला रोड पर सात बैंकों के एटीएम में से केवल एक में नकदी मिल पाई।

Also Read : SP Leader Azam Khan will not Take Oath : आजम खान को नहीं मिली जमानत, शपथ के लिए नहीं जा सकेंगे विधानसभा

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox