Mathura
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी में में नववर्ष के दौरान भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पिछले वर्ष नववर्ष के के समय बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या 18 लाख थी। वहीं अब इस वर्ष करीब 25 लाख भाटों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
जारी हुई गाइडलाइन
नववर्ष के अवसर पर मंदिर में दर्शन को लेकर मंदिर प्रशासन ने नयी गाइडलाइन जारी कर दी है। नयी गाइडलाइन के अंतर्गत अब वन वे दर्शन होगा। यानी कि भक्त जिस दरवाजे से अंदर आएंगे उस दरवाजे से बहार नहीं जा पाएंगे। मंदिर परिसर में एंट्री गेट नंबर 2 और 3 से होगी। वहीं एग्जिट गेट 1 और 4 से होगी। वहीं भक्तों को मंदिर परिसर में जूते चप्पल और महंगे सामान के साथ आना मना है।
दुर्घटना को लेकर सतर्क
कृष्ण जन्माष्टमी के समय दर्शन के दौरान मंदिर में दुर्घटना हो गई थी। इसको लेकर मंदिर प्रशासन इस बार सतर्क हो गई है। इस लिए दर्शन को वन वे कर दिया है। वहीं तीन लाइनों को बैरिकेटिंग भी लगाई जाएगी ताकि कोई भीड़ इक्कठा न हो सके।