Barabanki
इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh)। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कहते हों, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं आज भी बीमार नजर आती हैं। लाख कोशिशों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं आपको सरकारी एंबुलेंस में कर्मचारी धक्का देते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसा ही नजारा बृहस्पतिवार की रात बाराबंकी जनपद में देखने को मिला। यहां मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस स्टार्ट ही नहीं हुई जिसके बाद तीमारदारों ने एंबुलेंस में धक्का लगाया। जिसके बाद वह मरीज को लेकर अस्पताल पहुंची। एंबुलेंस में धक्का लगाने का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
घायल वकील को अस्पताल ले जा रही थी एंबुलेंस
मामला बाराबंकी जनपद के संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का है। यह एक अधिवक्ता पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया था। जिसके बाद अधिवक्ता को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब अधिवक्ता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने का समय आया तो एंबुलेंस खुद बीमार पड़ गई।
एंबुलेंस चालक काफी देर तक एंबुलेंस को स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद मरीज के तीमारदारों ने काफी दूर तक एंबुलेंस में धक्का लगाया जिसके बाद वह स्टार्ट हुई। इसी दौरान वहां मौजूद किसी ने एंबुलेंस में धक्का लगाने का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: इरफान सोलंकी केस आगजनी मामले में बढ़ाए गए 8 नाम, शामिल थे हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे