होम / Barabanki: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का दावा- 2024 में और ज्यादा सीटों के साथ आएगी बीजेपी सरकार, नरेंद्र मोदी ही रहेंगे पीएम कैंडीडेट

Barabanki: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का दावा- 2024 में और ज्यादा सीटों के साथ आएगी बीजेपी सरकार, नरेंद्र मोदी ही रहेंगे पीएम कैंडीडेट

• LAST UPDATED : November 9, 2022

Barabanki

इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh) । केंद्र की सत्ता में आसीन देश के इस सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का ध्यान अब एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है। बीजेपी ने एक तरफ जहां सत्ता में दोबारा वापसी के लिये तमाम जोरआजमाइशें शुरू कर दी हैं।

वहीं दूसरी तरफ उसकी कोशिश है कि 2024 की जीत 2019 के लोकसभा चुनाव से भी बड़ी हो। केंद्र में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने खुद इसका दावा किया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका मुकाबला चाहे जिस भी दल से हो, लेकिन भाजपा 2019 से भी ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी। साथ ही नरेंद्र मोदी ही पीएम कैंडीडेट रहेंगे।

केंद्र में फिर सरकार बनाएगी भाजपा

दरअसल पटेल जयंती समारोह पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और योगी सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बाराबंकी पहुंचे थे। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल हमारे सर्वश्रेष्ठ नेता थे और उनकी जयंती समारोह में आज सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, यह काफी गर्व का विषय है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2019 से भी ज्यादा सीट लाकर शानदार वापसी करेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी।

उम्र वाले फैक्टर से मोदी अभी दूर

इस दौरान केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 2024 में भी बीजेपी के पीएम कैंडीडेट के दौर पर नरेंद्र मोदी ही रहेंगे। क्योंकि बीजेपी ने सीनियर नेताओं के लिये उम्र का जो फैक्टर लागू किया है, पीएम मोदी अभी उस दायरे से दूर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से यहां का माहौल एकदम बदल गया है। प्रदेश में बाहर से काफी निवेश आ रहा है। साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा भी काफी गिरा है।

आपको बता दें कि बाराबंकी में पटेल जयंती समारोह पखवाड़ा कार्यक्रम मिशन द सरदार पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंग बहादुर पटेल के द्वारा किया गया था। जिसमें शामिल होने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और योगी सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बाराबंकी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम में अश्लील डांस, मंत्रियों के जाते ही बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox