Barabanki
इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh) । एक तरफ जहां बाराबंकी में आज सरदार पटेल जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। तो वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम की जो दूसरी तस्वीर सामने आई, जो काफी शर्मनाक थी। कार्यक्रम के खत्म होते ही यहां स्टेज पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये और अश्लील डांस किया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे कार्यक्रम के आयोजक समेत दूसरे लोगों ने मंच पर बैठकर इस फूहड़ डांस का जमकर लुत्फ उठाया।
दरअसल बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में आज सरदार पटेल जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम मिशन द सरदार पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंग बहादुर पटेल के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और योगी सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने शिरकत की थी। जैसे ही दोनों अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करके वहां से निकले, मंच के ठीक बगल में बने स्टेज पर बार बालाओं का अश्लील डांस शुरू हो गया। कार्यक्रम के आयोजक जंग बहादुर पटेल समेत दूसरे लोगों ने उसी मंच पर बैठकर बार बालाओं के इस फूहड़ डांस का जमकर लुत्फ उठाया। जिसपर दोनों मंत्री बैठे थे।
खास बात यह थी कि दोनों मंत्रियों के सामने तो कार्यक्रम में सरदार पटेल को लेकर सभी ने बड़ी-बड़ी बातें की और उन्हें याद किया। लेकिन मंत्रियों के जाते ही यहां सरदार पटेल के आदर्शों को तार-तार कर दिया गया और बार बालाओं का फिल्मी व भोजपुरी गानों पर डांस शुरू हो गया। बार बालाओं का डांस और कार्यक्रम में उसके मजे लेते आयोजक समेत दूसरे लोगों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बार बालाओं के इस अश्लील डांस के समय दोनों मंत्री वहां से जा चुके थे, लेकिन बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या ऐसे कार्यक्रमों में इस तरह की फूहड़ता होनी चाहिये।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Babri Demolition Case: आडवाणी-जोशी समेत 32 आरोपियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने किया बरी
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…