Barabanki
इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh) । बाराबंकी जिले के सिद्धौर कस्बे में देर रात एक कार रिपेयरिंग के गैरेज में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास बने घरों के लोगों ने जब गैरेज में लगी भीषण आग को देखा तो वह घबरा गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
गैरेज में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। लेकिन तब तक गैरेज में एक कार कई बाइक समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
सिद्धौर कस्बे की घटना
पूरी घटना बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर कस्बे की है। यहां इंडियन गैस एजेंसी के पास टीन नुमा बने कार रिपेयरिंग के गैरेज में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के घरों में रह रहे लोगों को जब गैरेज से ऊंची-ऊंची आग की लपटें दिखाई दी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग काफी भयंकर थी और गैरेज से गाड़ियों के टायरों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी। जिससे लोग डर गए कि कहीं गैरेज में खड़ी कार में लगी सीएनजी टैंक न फट जाए।
कई बाइक और लाखों का सामान जलकर राख
भीषण आग को देखते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घरों में लगे समरसेबल से स्थानीय लोगों के साथ घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं सूचना के बाद मौके पर रामसनेहीघाट फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। लेकिन तब तक गैरेज में एक कार कई बाइक समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण के 268 मामले दर्ज, BJP MLA ने कहा- गैर जमानती बनाया जाए कानून, फांसी होनी चाहिए
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…