India News (इंडिया न्यूज़), Barabanki news : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गो-तस्कर और उनके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गो-तस्कर एक जगह पर इकट्ठा हैं, और वहां पर कुछ गोवंश भी बंधे हुए हैं।
इस जानकारी पर जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, गो-तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जब तस्करों पर गोली चलाई तो उसमें दो तस्करों के पैर में गोली लग गई। जबकि उन तस्करों के चार दूसरे साथी भी मौके से गिरफ्तार कर लिए गयें।
बाराबंकी पुलिस की गो तस्करों से यह मुठभेड़ जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनवा रोड पर हुई। दरअसल पुलिस ने बीते दिनों कुछ गो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जबकि बाकी कई दूसरे गो तस्करों की तलाश थी। उसी क्रम में आज पुलिस को मुखबीरो से जानकारी मिली थी कि बनवा रोड पर कुछ गो-वंश बंधे हुए हैं। जहां गो-तस्कर भी हो सकते हैं।
इसी जानकारी पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गो-तस्करों ने उनपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गो तस्करों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि मौके से इनके चार दूसरे साथी भी पकड़े गए हैं। यह सभी रात में गो-कशी करके कार से लखनऊ समेत दूसरी जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से तमंचों समेत दूसरे सामान भी बरामद किए हैं।
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के एनकाउंटर में घायल हुए गो तस्करों में हबीबुल्लाह उर्फ सलमान और नूर आलम शामिल है। हबीबुल्लाह उर्फ सलमान पर नौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें दो गैंगस्टर के मामले भी पहले से हबीबुल्लाह उर्फ सलमान पर मुकदमे दर्ज हैं। जबकि नूर आलम आलम पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बाकी चार पकड़े गए अभियुक्तों का भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर आगे और भी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ेंः- Mussoorie Tourist Places: मसूरी में घूमने की वो 5 सबसे खूबसूरत जगहें, जो मोह लेगी आपका भी मन, जानें नाम
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…