होम / Barabanki News: बाराबंकी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, सीसीटीवी खंगाल तलाश में जुटी पुलिस

Barabanki News: बाराबंकी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, सीसीटीवी खंगाल तलाश में जुटी पुलिस

• LAST UPDATED : August 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Barabanki News: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी इसी दौरान सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। पथराव किए जाने से कोच का शीशा टूट गया।

ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

फुटेज के माध्यम से अराजक तत्व की तलाश जारी

बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन पर कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर चलाएं हैं। बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों द्वारा पत्थर चलाने से कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 व 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा गया। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। ट्रेन में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्व की तलाश की जा रही है।

वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पत्थरबाजी

बताया जा रहा है कि गोरखपुर से लखनऊ आने-जाने के दौरान वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पत्थरबाजी हुई है। हालांकि बाराबंकी में यह पहली घटना है जब अराजक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर चलाएं हैं। एस्कोर्ट टीम ने बताया कि कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 व 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था। ट्रेन में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्व की तलाश की जा रही है। सुरक्षा एवं परिचालन से जुड़े अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डा.मनीष थपल्याल का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

Also Read: Gyanvapi ASI Survey: बेबुनियाद बातें फैलाना ठीक नहीं, हम ASI के सर्वे से काफी ख़ुश है- सैयद मोहम्मद यासीन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox