होम / Barabanki: हाईवे पर शीशा साफ कर रहा था ड्राइवर, चार बदमाशों ने हमलाकर लूट लिया ट्रक, ऐसे हुआ खुलासा

Barabanki: हाईवे पर शीशा साफ कर रहा था ड्राइवर, चार बदमाशों ने हमलाकर लूट लिया ट्रक, ऐसे हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : November 9, 2022

Barabanki

इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर हैं। पकड़े गये दोनों आरोपी जेल भेज दिये गये हैं। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि चार आरोपियों यह गैंग अपनी आर्थिक तंगी दुर करने के लिये इस तरह की वारदात को अंजाम देता था। इन आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस तरह की कई और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

बिहार से कानपुर जा रहा था ड्राइवर Barabanki

दरअसल बीते 5 नवंबर को फिरोजाबाद जिले के रहने वाले कौशलेन्द्र कुमार नाम के ड्राइवर ने बाराबंकी के थाना जैदपुर में पुलिस को सूचना दी कि वह ट्रक में गत्ता लोडकर पुरनिया बिहार से कानपुर जा रहा था। तभी रात में करीब 10 बजे अहमदपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक का सीसा साफ करते समय 3 अज्ञात व्यक्ति आये और तमंचे के बट से मारकर उसका मोबाइल और नकदी रूपये छीन लिए। साथ ही ट्रक से धक्का देकर उसे उतार दिया और ट्रक लेकर चले गये। बहुत खोज बीन के बाद गाड़ी पुरानी बाईपास मंजीठा के पास ट्रक खड़ी मिली।

कौशलेन्द्र की इस सूचना पर थाना जैदपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अधिकारियों ने स्वाट, सर्विलांस और थाना जैदपुर पुलिस टीम को लगाया। टीम ने केस की पड़ताल करते हुए अभियुक्त विक्रम रावत, सुभाष कनौजिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, दो अदद बैट्री और 1000 रुपये नकद भी बरामद किये हैं।

नाका बाइपास पर छोड़ गए थे ट्रक Barabanki

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दूसरे साथियों जशवन्त सिंह उर्फ बावी और विशाल के साथ आर्थिक तंगी को दूर करने के लिये प्लान बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया और पकड़े जाने के डर से ट्रक को सतरिख नाका बाइपास के पास छोड़कर भाग गये थे।

उन्होंने बताया कि लखनऊ निवासी विक्रम रावत नाम के आरोपी पर पहले से आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मामसे में फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके पकड़े जाने पर इस तरह की और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे विधायक इरफान सोलंकी, बोले- जानबूझकर फंसाया जा रहा

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox