(Barabanki: Tree broke due to lightning, cow died) उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में आज सुबह बारिश हुई। बारिश के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी। वहीं रामनगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बधी हुई एक गाय की मौत हो गई।
खबर में खास:
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक बिजली कड़की और पेड़ पर जा गिरी, जिससे पेड़ के नीचे बंधी गाय भी बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह से ही बाराबंकी जनपद में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। इस गरज-चमक के साथ हो रही बारिश से रामनगर क्षेत्र के बिचलखा गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई।
इस गांव के रहने वाले किसान चंद्रशेखर लोध ने अपनी गाय घर के सामने लगे बरगद के पेड़ में बांध रखी थी। इसी दौरान इस बरगद के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ की शाखाएं टूट गई और पेड़ के नीचे बंधी गाय की भी मौत हो गई।
READ ALSO: UP News: सीएम योगी के काशी आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी