India News (इंडिया न्यूज), Bareilly News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रांड मुफ्ती हाउस दरगाह आला हजरत में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत को आजाद हुए 75 साल गुजर गए। आजादी में पसमांदा मुसलमानों का भी योगदान रहा है। मेरी अपील है कि जशने आजादी को धूम धाम से मनाएं और इस मौके पर कार्यक्रमो का आयोजन करें।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा आज हम जशने आजादी मना रहे हैं। मैं भारत में रहने वाले तमाम नागरिकों और खास तौर पर मुसलमानों से आह्वान कर रहा हूं कि हर व्यक्ति अपनी दुकान और मकान पर 11 अगस्त से 16 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाएं। मदरसों और स्कूल व कलीजों जैसे संस्थानों के जिम्मेदारान से मेरी अपील है कि जशने आजादी को धूम धाम से मनाएं और इस मौके पर कार्यक्रमो का आयोजन करें।
मौलाना ने आगे कहा कि तिरंगा झंडा हमारे भारत की शान है जो दुनिया में अपनी शानदार पहचान रखता है। भारत को आजाद करने में सभी सम्प्रदाय के लोगों का योगदान रहा है, इस योगदान में किसी को कमतर के तौर पर नहीं आका जाना चाहिए, हर एक व्यक्ति ने देश को आजाद करने में कुर्बानियां दी है। आजादी में पसमांदा मुसलमानों का भी योगदान रहा है। जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…