इंडिया न्यूज, वाराणसी।
परशुराम जंयती पर मंगलवार को काशी में विविध आयोजन हुए। दशाश्वमेध स्थित अहिल्याबाई घाट पर बटुकों ने मां गंगा का पूजन कर काशी में ब्राह्मण भवन बनाने का संकल्प लिया। विप्र समाज काशी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी रहे। उन्होंने समाजोत्थान में योगदान देने वाले 35 विप्रों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
इसके बाद पंडित षडानन पाठक के आचार्यत्व में 21 बटुकों के साथ गंगा का पूजन कर दूध और केशर जल से अभिषेक किया। कार्यक्रम संयोजक पवन शुक्ला ने कहा कि शीघ्र ही काशी में भगवान परशुराम की प्रेरणा से ब्राह्मण भवन की स्थापना होगी। इसमें ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य का भी सहयोग लिया जाएगा। भवन के लिए भूमि की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में दो समुदायों बीच हुई झड़पें, झंडे को लेकर विवाद के बाद इंटरनेट बंद