होम / भाकियू 31 जुलाई को करेगी चक्का जाम, भाकियू अध्यक्ष ने किया एलान

भाकियू 31 जुलाई को करेगी चक्का जाम, भाकियू अध्यक्ष ने किया एलान

• LAST UPDATED : July 17, 2022

इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर (Bhakiyu) : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने एलान किया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जुलाई को चक्का जाम किया जाएगा। 18 ,19 और 20 अगस्त को लखीमपुर खीरी में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश के किसान 75 घंटे का शांतिपूर्वक धरना देंगे।

जाम में बीमार, बुजुर्ग व महिलाओं को न रोकें

सिसौली के किसान भवन में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि जाम के दौरान किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। किसान चक्का जाम आंदोलन के दौरान बीमार, बुजुर्ग महिलाओं छात्रों व बारात को न रोकें। किसानों का संगठन में पूर्ण विश्वास है। हमने किसानों के साथ गद्दारी करना नहीं सीखा। संगठन के साथ कोई विश्वासघात न करें।

यह भी पढ़ेंः वाराणसी में ऑटो चालक ने पत्नी की ईंट से कूंचकर की हत्या, गिरफ्तार

किसानों के हित की लड़ रहे लड़ाई

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि हम सम्मान के साथ किसानों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं। हत्या का मुकदमा भी झेल रहे हैं। आम जनता की परेशानी को समझते हैं। कोई गलत फैसला नहीं करते। संगठन छोड़ कर जा रहे लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि एक व्यक्ति जाता है, एक हजार जुड़ रहे हैं। लालच बहुत गलत है। शासन के आदेश पर प्रशासन किसानों की नहीं सुन रहा है।

यह भी पढ़ेंः सरयू नदी में रेत में मिले 30 किलो चांदी के शिवलिंग, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox