होम / BHU PG Admission 2024: पहली Cut Off लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें एडमिशन शेड्यूल

BHU PG Admission 2024: पहली Cut Off लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें एडमिशन शेड्यूल

• LAST UPDATED : June 12, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज),BHU PG Admission 2024: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने पहली मेरिट सूची जारी कर दी है जिसमें पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों को चुना गया है। बीएचयू में कुल 8500 पीजी स्थानों पर प्रवेश होगा। यहां प्रवेश पाने के लिए लगभग 50 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने पीजी पाठ्यक्रों में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट घोषित की है। दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार बीएचयू के आधिकारिक पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार विश्वविद्यालय में पीजी कुल 8500 सीटों पर एडमिशन होना है, जिसमें कैंपस पर 500 सीटें हैं और बाकी सीटें अन्य बीएचयू से जुड़े कॉलेजों में हैं।

13 जून को सुबह 11:59 बजे तक सीट स्वीकारे

आधिकारिक सूचना के अनुसार, आवेदकों को 48 घंटे का समय है, अर्थात 13 जून को सुबह 11:59 बजे तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा। सीट स्वीकार करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन की आखिरी तारीख 14 जून को सुबह 11:59 बजे तक है। सत्यापन के बाद, उम्मीदवार को 15 जून को दोपहर 12 बजे से पहले फीस जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने दिया विधायकी से इस्तीफा, करहल से सपा का ये नेता लड़ सकता है चुनाव

जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपए है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए यह 150 रुपए है. अभ्यर्थी एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इन डाक्यूमेंट के बिना नहीं होगा एडमिशन

  • कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • CUET PG 2024 स्कोरकार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • पिछले संस्थान से माइग्रेशन प्रमाण पत्र
    जाति प्रमाण पत्र

CUET परीक्षा कब हुई थी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से देश भर में सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च तक पेन पेपर मोड में किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 5 अप्रैल को जारी की गई थी और इस पर 7 अप्रैल तक आपत्ति स्वीकार की गई थी। परीक्षा की फाइनल आंसर-की 12 अप्रैल को जारी गई थी, वहीं नतीजे 13 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Crime: घर में युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox