इंडिया न्यूज, कानपुर:
Big Action of Kanpur DM : दो ग्राम विकास अधिकारियों और दो सफाई कर्मचारियों को निलंबन, जबकि तीन सचिवों को मध्यवधिक प्रतिकूल प्रविष्टि, तीन सचिव और प्रभारी एडीओ पंचायत को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, जबकि एक प्रभारी एडीओ पंचायत एवं खंड प्रेरक को कठोर चेतावनी दी गई है। गुरुवार देर रात को कानपुर डीएम नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की। ( Big Action of Kanpur DM)
निलंबन के तत्काल आदेश देने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारियों पर कार्रवाई न होने से नाराज डीएम की फटकार के बाद यह कार्रवाई की गई है। डीडीओ जीपी गौतम ने बताया कि घाटमपुर के ग्राम विकास अधिकारी मृदुल मिश्रा और ककवन के राजकिशोर यादव संग सफाईकर्मी राजू और महेश को निलंबित किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, समीर गुप्ता और अखिलेश कुमार को मध्यवधिक प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
पतारा के प्रभारी एडीओ पंचायत आदित्य कुमार शुक्ला और खंड प्रेरक राघवेंद्र को कठोर चेतावनी दी गई। वहीं, प्रभारी एडीओ पंचायत ककवन राजवीर कटियार ग्राम विकास अधिकारी शैली राठौर, देवाशीष श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। वहीं, ग्राम विकास अधिकारी केबी सिंह को बकोठी से हटा दिया गया है। डीसी NRLM से जांच आख्या मिलने के बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
( Big Action of Kanpur DM)
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार बनने पर यूपी छोड़ने की बात करने वाले शायर मुनव्वर राणा ने योगी की तारीफ में लिखा शेर
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का बड़ा बयान, चाचा शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के सदस्य नहीं, अपनी पार्टी की चिंता करें