होम / Big Action on Negligent Policemen in Gorakhpur : एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दारोगा समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

Big Action on Negligent Policemen in Gorakhpur : एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दारोगा समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

• LAST UPDATED : July 17, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर

Big Action on Negligent Policemen in Gorakhpur : गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे एक दारोगा समेत दस पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे एक दारोगा, आठ सिपाही व एक अनुचर को एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने निलंबित कर दिया। यह लोग अलग-अलग थाना, यातायात व पुलिस लाइन में तैनात थे। (Big Action on Negligent Policemen in Gorakhpur)

इनपर हुई कार्रवाई (Big Action on Negligent Policemen in Gorakhpur)

खजनी थाने में तैनात दारोगा लालचंद्र वर्मा, गगहा थाने के सिपाही अभिनव सिंह, बड़हलगंज में तैनात हरिकेश पाठक, पुलिस लाइन में तैनात सत्यप्रकाश पासवान, देवेंद्र यादव, दिग्निजय चौहान, यातायात में तैनात सूर्यकान्त, चिलुआताल में तैनात महिला सिपाही अर्चना राय, महिला थाना में तैनात अनुराधा सिंह व पुलिस लाइन के अनुचर असलम बिना अवकाश व किसी सूचना के लंबे समय से गैर हाजिर थे। एसएसपी के पूछने पर थाना प्रभारी, एसपी यातायात व एसपी लाइन ने इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 10 पुलिसकर्मियो को अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।

(Big Action on Negligent Policemen in Gorakhpur)

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक आज, डेपसांग और डेमचोक मुद्दे पर चर्चा संभव

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox