इंडिया न्यूज़ (India News) देहरादून: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के पीछे सामने आई अधिकारियों की लापरवाही। मंगलवार की रात को तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार ने मंत्री चंदन रामदास को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट करने की प्रशासन से की थी मांग।
सूत्रों की मानें तो घंटो फोन करने के बाद भी किसी अधिकारी ने फोन नही उठाया था। बागेश्वर की जिलाधिकारी और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को फोन करते रह गए मंत्री चंदन राम दास के परिजन। काफी घंटों बाद भी कोई जवाब ना मिलने पर कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को बागेश्वर के जिला अस्पताल में करावे कराया गया था भर्ती।
सूत्रों की मानें तो घंटो फोन करने के बाद भी किसी ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास का फोन किसी अधिकारी ने फोन नही उठाया था। बागेश्वर की जिलाधिकारी और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को फोन करते रह गए मंत्री चंदन राम दास के परिजन। जब काफी घंटों बाद भी कोई जवाब ना मिलने पर कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को बागेश्वर के जिला अस्पताल में करावे कराया गया था भर्ती।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा- मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।