होम / Big Reshuffle in BSP : बसपा में हुआ बड़ा फेरबदल, मायावती की रैलियों के लिए बन रही योजना

Big Reshuffle in BSP : बसपा में हुआ बड़ा फेरबदल, मायावती की रैलियों के लिए बन रही योजना

• LAST UPDATED : December 27, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Big Reshuffle in BSP : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा की अध्यक्ष मायावती ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। इसके तहत राजेंद्र गौतम को लखनऊ का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अखिलेश अंबेडकर को जिलाध्यक्ष से हटाकर मंडल में जिम्मेदारी दी गई है। दो दिन पहले बीएसपी चीफ ने लखनऊ में अहम बैठक बुलाई थी और ये बदलाव किए। वहीं पार्टी अब मायावती की रैलियों के लेकर प्लान तैयार कर रही है। राज्य में होने वाले चुनाव के लिए बीएसपी चीफ मायावती तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं और इसके लिए उन्होंने लखनऊ मंडल को और मजबूत करने के लिए उन्होंने मंडलीय क्षेत्र की व्यवस्था में बदलाव किया है। हालांकि बीएसपी में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं।

पार्टी ने किए ये बदलाव (Big Reshuffle in BSP)

लखनऊ मंडल में रहने वाले अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मंडल में तैनात किया गया है। वहीं प्रयागराज मंडल के काम में अब अशोक सिद्धार्थ के साथ राजू गौतम, बाबूलाल, जगन्नाथ पाल, गुलाब और अशोक गौतम सहयोग करेंगे। जानकारी के मुताबिक अशोक गौतम को मिर्जापुर मंडल से हटाया गया है और विजय प्रताप को प्रयागराज मंडल से हटा दिया गया है। अभी तक मायावती ने एक भी रैली चुनाव को लेकर नहीं की है। बताया जा रहा है कि पार्टी उनकी रैलियों की तैयारी कर रही है। अगर देखें तो अन्य दलों की तुलना में बीएसपी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत कर रही है। जबकि अन्य सियासी दल बड़ी रैलियां कर अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं।

(Big Reshuffle in BSP)

Also Read : Husband & Wife Reached Jail : 76.20 लाख आए तो खरीदी महंगी कार, अब पति-पत्नी पहुंचे जेल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox