होम / Bigg Boss 16 Winner : एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर, सभी कंटेस्टेंट्स को मात देकर ट्रॉफी की अपने नाम

Bigg Boss 16 Winner : एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर, सभी कंटेस्टेंट्स को मात देकर ट्रॉफी की अपने नाम

• LAST UPDATED : February 13, 2023

Bigg Boss 16 Winner : लगभ 4 महिने से चलने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का कल यानी रविवार को ग्रांड फिनाले था। जहां टॉप 3 कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन आखरी तक इस जर्नी में साथ थे। वहीं रविवार देर रात रोमांचक मुकाबले के बाद रैपर एमसी स्टैन ने सबको चौंकाते हुए ‘बिग बॉस 16’ विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। जहां एमसी स्टैन के जीतने से उनके फैंस खुश हैं, तो वहीं कुछ हैरान भी हैं।

क्योंकि उनके फैंस को तो भरोसा था कि ट्रॉफी वो  ही जीतेंगे। लेकिन दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे भी बराबरी कि तक्कर पर थे। तो एमसी स्टैन के फैंस को इस बात का डर था की बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा। जबकी सोशल मीडिया में दिनभर उनका नाम ट्रेंड होता रहा। ‘एमसी स्टैन’ जीतना मांगता हैशटैग पर 9 लाख से अधिक ट्वीट हुए थे। एमसी स्टैन की जिंदगी का सफर बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायी रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने जमीन से आसमान का सफर तय किया है। बिग बॉस 16 के इस दमदार विनर की कुछ खास बातें, जो कम लोग ही जानते होंगे।

बता दें ये हैं एमसी स्टेन का असली नाम

‘बिग बॉस 16’ के पूरे सीजन में दर्शकों का दिल जीतने वाले एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। एमसी स्टेन पुणे के रहने वाले थे, जिनका ध्यान पढ़ाई से ज्यादा गानों और रैप में था। एमसी स्टेन को बचपन से ही गाने का शौक था। जहां एमसी स्टेन ने 12 साल की उम्र से कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। इसकी वजह से उन्हें परिवार वालों के ताने भी सुनने को मिलते थे।

क्यों सड़कों पर गुजारनी पड़ी थी रात?

एमसी स्टेन के बारे में ये बात बहुत कम लोग हि जानते हैं कि गाने के अलावा वह बीट बॉक्सिंग करते थे। जहां कव्वाली से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एमसी स्टेन ने पैसे खत्म होने पर अपनी बहुत सी रातें सड़कों पर गुजारी थी। एमसी स्टेन ने फेमस रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म किया है। वहीं, एमसी स्टेन का पहला गाना ‘समझ मेरी बात को’ था। वहीं, इसके बाद उन्होंने ‘अस्तगफिरुल्लाह’ गाना रिलीज किया था। जहां इस गाने में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी। अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई गाने गाए, लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान ‘वाटा’ गाने मिली थी। इस गाने को यूट्यूब पर धमाकेदार व्यूज मिले थे। वहीं, स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाता है। वहीं, सलमान खान भी एमसी स्टेन को काफी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें- Greater Noida Accident: ओवरटेक से हुआ सड़क हादसा, हादसे में लगभग 12 लोग घायल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox