Bijnor
इंडिया न्यूज, बिजनौर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शामिक हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, दिनदहाड़े BBA के छात्र की उसके ही सहपाठी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला था। वो भी महज इसलिए कि मृतक शामिक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के सामने रोहन नाम के छात्र की अक्सर बेइज्जती करता था। इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रोहन ने अपने साथी यश चौधरी के साथ मिलकर प्री प्लानिंग हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।
कई दिन से फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
कॉलेज से चंद कदम की दूरी की वारदात
23 नवंबर को दोपहर 3:40 मिनट पर कृष्णा कॉलेज बिजनौर में बीबीए का छात्र शामिक अपनी सहपाठी के साथ कॉलेज से पढ़कर घर की और जा रहा था। कॉलेज से चंद कदम की दूरी पर बाईक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े शामिक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज से दोनों कातिलों की पहचान रोहन व यश चौधरी के रूप में हुई। पिछले तीन दिनों से पुलिस की कई टीमें दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी।
भागने वाले थे आरोपी, पकड़े गए
शुक्रवार रात कहीं दूर भागने की फिराक में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तमंचा व ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रोहन छात्र ने बताया कि मृतक शामिक अक्सर कॉलेज में छात्र छात्राओं के सामने किसी न किसी बात पर बेइज़्ज़ती करता था।
इसी बात से क्षुब्ध होकर अपने दोस्त यश चौधरी के साथ मिलकर प्री प्लानिग हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। हालांकि पुलिस अभी भी कई पहलुओं से जाँच पड़ताल कर रही है। रोहन व यश को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद साक्षी महराज ने बताया आफताब के अंतिम संस्कार का तरीका, दे डाला विवादित बयान
यह भी पढ़ें: असलहा फैक्ट्री का खुलासा, निकाय चुनाव में खूनखराबे के लिए बन रहे थे हथियार, चार अरेस्ट