इंडिया न्यूज, लखनऊ।
BJP Declares 6 more Candidates for MLC Election : यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को छह और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। नई सूची में सुभाष यदुवंश, अविनाश सिंह चौहान, विनीत सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुदामा सिंह पटेल और बृजेश सिंह प्रिशु को उम्मीदवार बनाया गया है। शनिवार को घोषित 30 उम्मीदवारों की सूची में 12 ठाकुर, 9 पिछड़े, पांच ब्राह्मण, तीन वैश्य और एक कायस्थ को टिकट दिया गया है। इसमें पार्टी ने अपने काडर के साथ सपा और कांग्रेस से आए नेताओं पर भी भरोसा जताया है। पिछड़े वर्ग में भी सभी प्रमुख जातियों को साधने की कोशिश की गई है।
विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित रहे नेताओं को भी उच्च सदन में भेजने की कोशिश है। भाजपा ने करीब 70 फीसदी सीटों पर अपने पुराने कार्यकर्ताओं को मौका दिया है। वहीं, 30 फीसदी सीटों पर दूसरे दलों से आए धनबली और बाहुबलियों से किया वादा पूरा किया है। विधान परिषद के पूर्व सभापति व सपा नेता रमेश यादव और सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटों को भी उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने एक भी दलित को मौका नहीं दिया गया है, जबकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 84 आरक्षित सीटों के मुकाबले 85 दलित उम्मीदवार उतारे थे।
(BJP Declares 6 more Candidates for MLC Election)