होम / Moradabad News : भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले, तीन शुटर पुलिस मुठभेड़ में घायल

Moradabad News : भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वाले, तीन शुटर पुलिस मुठभेड़ में घायल

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Moradabad News : भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या में शामिल तीन शूटर की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। मझोला और सिविल लाइंस पुलिस थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सुशील उर्फ गोलू निवासी जयंतीपुर मझोला भी था।

मुठभेड़ में सिपाही गजेंद्र और संदीप नगर घायल हुए हैं। मझोला के सेक्टर 15 बुद्धि विहार में सूर्यकांत और आकाश उर्फ गटुआ निवासी दस सराय कटघर और सुनील शर्मा उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर मझोला का एनकाउंटर किया गया है।

10 अगस्त को कर दी गई थी अनुज चौधरी की हत्या

संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम 6 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

रंजिश के चलते हत्या कराने का दावा

पुलिस ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और के.जी.के कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था।

इसके बाद नीरज पाल के जरिये शूटर सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला, सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर द्वारा अनुज चौधरी की हत्या कराई थी।

Read more: Kushinagar News : गंडक नदी के रौद्र रूप से ग्रामीण परेशान, आस-पास के गांव बाढ़ की ज़द में

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox