India News UP (इंडिया न्यूज़), BJP MLA: यूपी में सावन से पहले अवैध रूप से मांस मछली बेचने पर माहौल गर्मा हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में भाजपा के विधायक ने इलाके के DM को पत्र लिखते हुए चेतावनी दे दी है, जिसमें उन्होंने यह बात रखी कि अगर सावन से पहले अवैध तरीके से मांस मछली बेचना बंद नहीं कराया गया तो वे खुद इस मामले को अपने तरीके से निपटाएंगे। जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक शलभ मणि ने देवरिया के DM को चेतावनी लिखकर भेजा है। साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर उन्होंने किसी भी बूचड़खाने को खुला देखा तो वह खुद सड़क पर उतर कर इस मामले पर कदम उठाएंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा
Read More: Agniveer Bharti: आगरा में अग्निवीर भर्ती शुरू, एक अगस्त तक के लिए रूट चार्ट जारी
देवरिया के डीएम को भाजपा विधायक ने चिट्ठी में यह बात लिखी की बार-बार टेलीफोन और अन्य माध्यम से रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास के बूचड़खाने को बंद करने की बात रखी जा रही है पर इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। खुले आम इस पावन महीने में मांस बेचा जा रहा है। सावन के महीने को सबसे ज्यादा शुद्ध और पवन माना जाता है और इस महीने में मंदिर के इलाके में केवल बदबू भरी रहती है। आगे विधायक ने लिखी जब खुद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि बूचड़खाने बंद रखे जाएंगे तो इन बिक्रियों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है। अगर कुछ दिनों में यह बंद नहीं हुआ तो वे खुद सड़क पर उतरेंगे।
Read More: Yogi Govt: CM का एक्शन मोड ऑन! तहसील और RTO दफ्तर में छापा, 19 आरोपी पहुंचे जेल