इंडिया न्यूज, Pratapgarh news: भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के बयान को लेकर
पूरे देश में बवाल चल रहा है। वहीं, प्रतापगढ़ की भदरी रियासत उनके समर्थन में उतर आई है। मंगलवार को कुंडा के टीपी इंटर कॉलेज के पास मंगलवार को एक बैनर लगवा गया। इसमें नूपुर शर्मा का समर्थन देने के लिए घर पर भगवा झंडा लगाने की अपील की गई है। इस मामले की भनक लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। आननफानन बैनर को हटवाया गया।
भदरी रियासत के उदय प्रताप सिंह की छवि कट्टर हिंदूवादी की है। हर साल मोहर्रम के मौके पर भी उनके धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन के सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है। मोहर्रम के दिन कुंडा इलाके में ताजिया निकालने के रास्ते पर वह भंडारा के साथ पूजा-पाठ शुरू कर देते हैं। प्रशासन को पूरे इलाके को छावनी में तब्दील करना पड़ता है। कई वर्षों से प्रशासन मोहर्रम के दिन उन्हें नजरबंद कर देता है।
यह भी पढ़ेंः रायबरेली में फंदे पर लटका मिले मां व दो बेटियों के शव
दो दिन पहले ही उदय प्रताप सिंह ने ट्विट कर नुपूर शर्मा को समर्थन दिया था। भदरी किला के नाम से किए गए ट्वीट में लिखा था कि नूपुर शर्मा चुनाव में खड़ी हो जाएं, रिकार्ड मतों से जीतेंगी। मंगलवार को कुंडा के टीपी इंटर कॉलेज के पास भदरी किला के नाम से एक बैनर लगा दिया गया। इस पर लिखा था कि नूपुर शर्मा का समर्थन सभी को करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः बहराइच में दंपति की गला काटकर हत्या
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…