इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh News)। कानपुर हिंसा मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलामंत्री हर्षित श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर कर दिया था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आज कोर्ट में पेश किया। आज अपर सिविल जज जूनियर डिविजन अष्टम की अदालत में पेशी हुई। कोर्ट के बाहर भारी पुलिस तैनात रहा। कोर्ट में पुलिस ने हर्षित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की मांग की।
वहीं, हर्षित की ओर से जमानत अर्जी भी दाखिल की गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने गंभीर अपराध मानते हुए हर्षित को जमानत देने से इनकार करते हुए जेल भेज दिया। इसी बीच अधिवक्ताओं और भाजपा नेताओं का भी जमावड़ा रहा। हर्षित की ओर से सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की जा रही है, जिस पर कुछ देर में सुनवाई हो सकती है। बता दें कि कानुपर हिंसा और बवाल के बाद सोशल मीडिया पर भाजयुमो के पूर्व जिलामंत्री हर्षित श्रीवास्तव ने मंगलवार को बवाल से संबंधित एक विवादित पोस्ट किया।
यह भी पढ़ेंः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन 108 घंटे बाद खत्म, शंकराचार्य के आदेश पर लिया फैसला