इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country : अवैध वसूली व प्रॉपर्टी के कारोबार में नुकसान हुआ तो आर्थिक संकट खड़ा होने लगा। इस पर सीरियल किलर भाइयों के करीबी दो गुर्गों जमील व फरहान ने जाली नोट छापने का काला कारोबार शुरू कर दिया। इन जाली नोटो को बाजारों में चलाने के लिए दोनों गुर्गों ने सीरियल किलर भाइयों के नेटवर्क की जरूरत थी। (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)
जिसे तिहाड़ जेल में बंद सलीम ने पूरी कर दी। इसके बाद लखनऊ से लेकर आसपास के जिलों में जाली नोटों का कारोबार फैला। फिर धीरे-धीरे से दिल्ली, प. बंगाल, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी नेटवर्क बनाना शुरू कर दिया। कमिश्नरेट की तालकटोरा पुलिस ने इस अवैध कारोबार का खुलासा 11 जनवरी को किया। इस दौरान जीआरपी सिपाही सहित पांच गिरफ्तार किये गये है।
पुलिस के मुताबिक इन पांचों के खिलाफ गिरोह बंद की कार्रवाई के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। जिसमें जीआरपी सिपाही राहुल सरोज सहित पांच लोग शामिल थे। पुलिस को जाली नोट तस्करी की सूचना थी। लेकिन इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो तस्करी की जगह जाली नोट छापने का गिरोह सामने आ गया। (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)
इस गिरोह ने ठाकुरगंज इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था। जहां नोट छापने का काम करते थे। गिरोह केपांच सदस्यों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही अन्य वहां से फरार हो गये। यहीं नही सबूत मिटाने के लिए बाल्टी व ड्रम में रखे गये दो हजार, पांच सौ, दो सौ व एक सौ व 50 के नोटों के बंडलों में आग लगा दिया।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक लखनऊ में जाली नोटों का कारोबार सीरियल किलर भाइयों सलीम, सोहराब और रूस्तम से सीधा जुड़ा है। जाली नोट छापने का काम सीरियल किलर भाइयों के करीबी गुर्गे जमील व फरहान करते थे। ये दोनों पहले सीरियल किलर भाइयों के लिए अवैध वसूली, प्रॉपर्टी, रंगदारी मांगने का काम करते थे। (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)
इसी की आड़ में वह विवादित संपत्ति खरीदकर उस पर अपना हक दिखाते। फिर मनमाने दाम पर बेच देते थे। लेकिन पिछले 6-7 सालों से प्रॉपर्टी के कारोबार में घाटा होने लगा। वहीं अवैध वसूली भी प्रभावित हुआ और आर्थिक संकट खड़ा होने लगा। इसके बाद फरहान व जमील ने जाली नोट छापने की तैयारी कर ली। जाली नोट जमील व फरहान ने छाप लिये।
(Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…