इंडिया न्यूज, मेरठ :
Bloody Clash Between Two Sides in Meerut : मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में रविवार देर रात एक खाली प्लॉट में घर का गंदा पानी जाने का विरोध करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। जहां बाद में एक दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया। दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर लिसाड़ीगेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ( Bloody Clash Between Two Sides in Meerut)
लिसाड़ीगेट के शौकीन गार्डन निवासी एजाज के मकान के बराबर में एक प्लॉट खाली पड़ा है। इसी खाली पड़े प्लॉट में पड़ोसी सारिक के मकान का पानी जाता है। जहां एजाज ने पानी का विरोध किया। इसी पर दोनों पक्षों की कहासुनी हो गई। लाठी डंडे के बाद चाकू से हमला किया गया। आरोपी सारिक पक्ष के लोगों ने एजाज के घर में घुसकर हमला बोल दिया। इसी दौरान सारिक ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर एजाज पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जहां पीड़ित पक्ष के लोगों ने भी बचाव में छत पर चढ़कर पथराव हुआ। एक पक्ष से एजाज और दूसरे पक्ष से शाहरुख और साकिब समेत एक अन्य घायल हो गया।
( Bloody Clash Between Two Sides in Meerut)
Also Read : Youth dies in Bijnor car-bike collision : बिजनौर कार-बाइक भिड़ंत में युवक की मौत