इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में ब्लू फिल्म का निर्माण हो रहा है। इस पर छापेमारी की गई तो वहां तीन युवतियां व नौ युवक पकड़े गए। इनके पास से दो कारें और कैमरे भी बरामद हुए। बाद में पुलिस ने बताया कि पुलिस का कहना है कि युवक-युवतियां यूट्यूबर हैं। वह रील अपलोड करने के लिए वीडियो बना रहे थे।
ब्रह्मपुरी पुलिस ने सरस्वती लोक एफ-ब्लॉक के एक फ्लैट में छापा मारा। यहां से तीन युवतियों और नौ युवकों को पकड़ा। क्षेत्र के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि यहां फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है। ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि सरस्वती लोक के कुछ लोगों ने फोन किया था। उन्होंने कहा कि फ्लैट के एक कमरे में कई युवक-युवतियां काफी देर से बंद हैं। यहां पर गलत काम हो रहा है।
माधवपुरम चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला कुछ पुलिसकर्मियों के साथ सरस्वती लोक पहुंचे। पुलिस टीम ने दावा किया कि अभी तक किसी गलत काम की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस यहां से पकड़े गए युवक-युवतियों को थाने ले गई। पूछताछ में दो युवक और युवतियों ने बताया कि वह यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल है। सभी मिलकर रील बना रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः मंत्रियों के सामने ही महिला का आत्मदाह का प्रयास