होम / Board paper Leak Update : बोर्ड पेपर लीक में डीआईओएस समेत 18 गिरफ्तार

Board paper Leak Update : बोर्ड पेपर लीक में डीआईओएस समेत 18 गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 31, 2022

Board paper Leak Update

इंडिया न्यूज, प्रयागराज : Board paper Leak Update बोर्ड परीक्षा की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में एसटीएफ और पुलिस ने जिलेभर से डीआईओएस समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर परीक्षा अधिनियम व आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा को निलंबित कर बुधवार देर रात उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएस ने कई जगहों पर दी दबिश Board paper Leak Update 

Board paper Leak Update

एसटीएफ वाराणसी यूनिट की टीम ने बुधवार को बलिया में कई जगहों पर दबिश दी। इस मामले में नगरा, सिकंदरपुर व नगर कोतवाली में बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नगर कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में एसटीएफ कई परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षकों, प्रबंधकों और अन्य परीक्षा से जुड़े लोगों के मोबाइल काल डिटेल और व्हाट्सएप को खंगाल रही है। साथ ही पूर्व के पेपर लीक मामलों से जुड़े लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है। यूपी एसटीएफ वाराणसी यूनिट के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह के अनुसार इस मामले की जांच के लिए एक टीम बलिया भेजी गई है।

Also Read : Income of Kashi Vishwanath Temple Increased : बाबा विश्वनाथ जमकर बरस रहा धन, टूटे सारे रिकॉर्ड, समझें कहानी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox