India News(इंडिया न्यूज़), देहरादून: गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा कल से शुरू हुई और यात्रा के लिए आए सभी श्रद्धालुओं में काफी आस्था और उत्साह है। यात्रा अच्छी चल रही है। 25 अप्रैल से केदारनाथ की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। केदारनाथ में पिछले 10 दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। इसलिए हम सभी श्रद्धालुओं से एहतियात के साथ आगे बढ़ने की अपील करते हैं। यात्रा पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी।
Dehradun | Gangotri and Yamunotri yatra started yesterday and there is a lot of faith and enthusiasm in all the devotees who have come for the yatra. Yatra is going well. From 25th April yatra for Kedarnath will also start. For the past 10 days, there is heavy snowfall in… pic.twitter.com/MwBZLlgMWf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2023
कल शनिवार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय (Akshay Tritiya) के अवसर पर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया था।
पर्यटन विभाग का चारधाम कंट्रोल रूम-0135-2559898, 255627 , चारधाम टोल फ्री नंबर- 0135-1364, 0135-3520100 , इसके अलावा आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर-0135-276066, टोल फ्री नंबर-1070 , यात्रियों को सुविधा में परेशानी न हो इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम का – 100, 112 नंबर और स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा-104, 108 नंबर जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: लक्सर में चर्चित जहरीली शराबकांड के बाद आबकारी विभाग ने पेश किए सफलता के आंकड़े