India News(इंडिया न्यूज़), उत्तरकाशी: प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सक्रिय हो गया है। गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की जा रही है।
चारधाम यात्रा को देखते हुए सोमवार को उपायुक्त गढ़वाल के नेतृत्व में जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, डुंडा, ज्ञानसू बाजार, उत्तरकाशी मेन बाजार स्थित खाद्य पदार्थो के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कराया गया। लोगों को अस्वच्छता के कारण नोटिस भी दिया गया। साथ ही चिन्यालीसौड़ में खाद्य व्यापारियो के साथ बैठक कर खाद्य सुरक्षा को लेकर जानकारी भी दी गई।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: हाई कोर्ट ने हटाई शराब के ट्रैक्टर बिक्री पर लगी रोक, पैक पर QR लगानें के दिए आदेश