India News(इंडिया न्यूज़), उखीमठ, रुद्रप्रयाग: बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली आज शीतकालीन प्रवास के बाद केदारनाथ के लिए रवाना हो गयी। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उमंग नज़र आया। डोली 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी।
#WATCH | Ukhimath, Rudraprayag: Panchmukhi Utsav Doli of Baba Kedarnath has left for the Kedarnath today after its winter stay. Thousands of devotees reached Omkareshwar temple in Ukhimath. The doli will reach Kedarnath on 24 April. pic.twitter.com/Z4oxIeicQJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 21, 2023
कल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा मार्गों पर 23 मेडिकल रिलीफ प्वाइंट (एमआरपी) बनाए गए हैं। प्रत्येक एमआरपी में केयर टेस्टिंग डिवाइस होगी। जिसके माध्यम से 28 तरह की जांच की जाएगी। इसके अलावा दूसरे जिलों से यात्रा के लिए 130 डॉक्टर तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Chardham Yatra Earthquake: चारधाम यात्रा से पहले पौड़ी में भूकंप की घटना पर हुई मॉकड्रील, टीमें मौके पर