India news (इंडिया न्यूज़), CharDham Yatra2023 (चारधाम यात्रा): उत्तराखंड सरकार ने राज्य में चल रही चारधाम यात्रा-2023 के सुचारू संचालन और तीर्थयात्रियों को होने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए तीन आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
केदारनाथ में बीवीआरसी पुरुषोत्तम, बदरीनाथ और हेमकुंड में रंजीत सिन्हा और गंगोत्री यमुनोत्री के लिए डॉ एसएन पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1652617424464908289?cxt=HHwWgsDQ7dSyo-8tAAAA
उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के कारण श्रीनगर पुलिस ने एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा रोक दी थी। केदारनाथ और बद्रीनाथ में पिछले 10 दिनों से लगातार बर्फ-बारी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आनें वाले दिनों में भी मौसम खराब रहनें की संभावना है। वही लगातार हो रही बर्फबारी से यात्रीयों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम के चलते सड़क मार्ग भी पूरी तरह से बर्फ से ढक गऐ है। जिसके कारण प्रशासन चारधाम यात्रा पर रोक लगाई है।