होम / Bribe Case: विजिलेंस टीम का एक्शन, CMO ऑफिस के अधिकारीयों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Bribe Case: विजिलेंस टीम का एक्शन, CMO ऑफिस के अधिकारीयों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

• LAST UPDATED : July 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bribe Case: यूपी के हाथरस में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। विजिलेंस टीम द्वारा एक जाल बिछाया गया था जिसमे आखिरकार रिश्वतखोर महिला क्लर्क फंस गई। यह घटना हाथरस के सीएमओ ऑफिस की है, जहां महिला को को रंगे हाथ घूस लेते हुए पुलिस ने पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम को महिला क्लर्क द्वारा रिश्वत लेने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने प्लानिंग के साथ जाल बिछाया और क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाब रही। जैसे ही महिला क्लर्क ने घूस की रकम स्वीकार की, पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Gonda News: महिला की गला रेतकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी

40 हजार रिश्वत की मांग

जानकारी के मुताबिक ननकेश विमान का वेतन पिछले तीन महीने से रुका हुआ था जिसके सिलसिले में वे CMO ऑफिस पहुंचे थे क्योंकि उनके पैसे एरियर और उनकी बीमार पत्नी के इलाज में खर्च हुए थे। उन्हीं खर्चों के बिल की फाइल कई महीनों से हाथरस के CMO ऑफिस में पड़ी थी। ननकेश से पहले एक अधिकारी डा. मंजीत सिंह ने 40 हजार की मांग की फिर ऑफिस में दूसरी अधिकारी मधु भाटिया से मिलने को कहा। जब ननकेश मधु भाटिया से मिले तो मधु ने उनसे 40 हजार रुपये CMO और खुद के लिए पांच हजार रुपये अलग से मांगे। इस बात की शिकायत ननकेश ने तुरंत विजिलेंस टीम से की जिसके बाद प्लान बनाकर अधिकारीयों को रंगे हाथ पकड़ा गया।

Read More: Hathras Stampede: SC ने मामले की सुनाई से किया इंकार, जानें पूरी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox