इंडिया न्यूज, Kannuj news : पूर्ववर्ती सरकारों में प्रदेश में सिर्फ 13 मेडिकल कॉलेज थे। इसकी वजह से चिकिम्त्सकों की कमी रहती थी। अब हर जिले में मेडिकल कालेज खुल रहे हैं। जल्द ही चिकित्सकों की कमी पूरी हो जाएगी। अब मरीजों को जिले में ही चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध होगी। उन्हें बिना वजह महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पडेंगी। यह बातें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहीं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार दोहपर अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमएस डा. शक्ति बसु से मरीजों की बाहर की दवा न लिखने की हिदायत दी।
यह भी पढे़ः छेड़खानी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या, तीन महीने से परेशान कर रहे थे आरोपी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वार्ड में भर्ती मरीजों से एक-एक करके बात की। साथ ही वहां की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। एक्स-रे के इंतजार में बैठे एक मरीज की समस्या सुनकर अफसरों को तत्काल एक्स-रे कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढे़ः होमवर्क न करने पर शिक्षामित्र ने बच्ची को जड़े 10 थप्पड़, वीडियो वायरल
Connect With Us : Twitter | Facebook